November 30, 2023
Uncategorized

ग्रामीण महिला को बाजार से घर लौटते समय मोटर साईकिल पर घर छोडऩे के बहाने रास्ते में किया बलात्कार।
घर छोड़ने के बहाने से किया बलात्कार

Spread the love

आशीष परिहार /विश्व प्रकाश शर्मा(बब्बी)

कोण्डागांव जिले के बड़ेडोंगर. ब्लाक मुख्यालय के उरन्दाबेडा थाना अंन्तर्गत एक महिला से युवक ने धोके से अपनी मोटरसाईकिल पर बिठाकर घर छोडऩे के नाम पर बलात्कार किया। उरन्दाबेडा थाना अंतर्गत एक महिला अपने परिवार के साथ कोकोडा जुगानार बाजार गई हुई थी वह अपनी रिश्तेदार के साथ वापस आ रही थी उसी दौरान उस की पहचान का अन्नु राम मोटर साइकिल में सवार होकर अपने घर जा रहा था उसी दौरान रास्ते मे जा रही ग्रामीण महिला को उसके घर छोड़ने की बात कहकर उसे अपनी गाड़ी में बैठा लिया पीड़ित के गांव पहुचने से पहले शाम का अंधेरा हो जाने का फायदा लेते हुए7.30 बजे मोटर साइकिल रोककर जबरदस्ती करने लगा साथ ही डरा-धमाका कर सड़क के किनारे खेतोंं में ले जाकर उसका बलात्कार किया।एवं चेतावनी दी कि यह बात किसी को नही बतलाना ।पीड़ित महिला ने इस बात की जानकारी परिवार वालो को घर पहुंचने पर दी, देर रात होने के चलते अगली सुबह पीड़ित महिला और उसके परिवार ने थाना उरन्दाबेड़ा पहुच आवेदन दिया।पीड़ित महिला के आवेदन पर थाना प्रभारी ने आरोपी अन्नु राम नाग पिता बंधा राम नाग निवासी-मोदेबेड़मा के खिलाफ अपराध क्रमांक 2/2020 धारा 376, 294, 506 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर प्रकरण पंजी बद्ध कर लिया है। उरन्दाबेड़ा पुलिस के द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है। उरन्दा बेड़ा थाना प्रभारी ओंकार सिंह दीवान ने बताया- महिला के आवेदन पर अपराध दर्ज कर आरोपी अन्नु राम नाग की तलाश की जा रही है घटना स्थल से ही आरोपी फरार हो गया है एक दो दिन में आरोपी पकड़ा जायेगा।

Related posts

धान खरीदी से पूर्व ,अवैध धान परिवहन पर पुलिस की कार्यवाही
उड़ीसा से बस्तर में अवैध रूप से खपाने लाया जा रहा था धान

jia

तेज रफ्तार ट्रक चालक ने सिग्नल पोल को किया क्षतिग्रस्त
घटना की जानकारी लगते ही पहुँची यातायात पुलिस की टीम

jia

Chhttisgarh

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!