
आशीष परिहार कांकेर
पखांजुर थानांतर्गत 22 फरवरी को पीव्ही 4 निवासी 43 वर्षिय आरोपी महादेव विश्वास ने गांव के ही 7 वर्ष की लड़की को चॉकलेट देने के बहाने अपने मोटर सायकिल में बैठकर पीव्ही 1 के पहाड़ी जंगल मे लेजाकर बलात्कार किया था। पीड़िता के चिल्लाने की आवाज को सुनकर आस-पास के लोगो ने पीड़िता को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर तत्काल आरोपी को गिरप्तार कर जेल भेजा गया। प्रकरण की विवेचना में जीतोड़ मेहनत व अथक प्रयास कर पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार धारा 376 आ, ब, 363 आईपीसी 4,6 पाक्सो एक्ट में चालान तैयार कर बहुत कम सम में माननीय एडीजी न्यायालय भानुप्रतापपुर में आज 2 फरवरी को चालान पेश किया गया है। सम्पूर्ण विवेचना कार्यवाही निरीक्षक पीडी चन्द्रा थाना प्रभारी पखांजुर द्वारा किया गया है जिसमे थाना के स्टाफ का सहयोग रहा है।