March 21, 2023
Uncategorized

नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही

Spread the love

आशीष परिहार कांकेर

पखांजुर थानांतर्गत 22 फरवरी को पीव्ही 4 निवासी 43 वर्षिय आरोपी महादेव विश्वास ने गांव के ही 7 वर्ष की लड़की को चॉकलेट देने के बहाने अपने मोटर सायकिल में बैठकर पीव्ही 1 के पहाड़ी जंगल मे लेजाकर बलात्कार किया था। पीड़िता के चिल्लाने की आवाज को सुनकर आस-पास के लोगो ने पीड़िता को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर तत्काल आरोपी को गिरप्तार कर जेल भेजा गया। प्रकरण की विवेचना में जीतोड़ मेहनत व अथक प्रयास कर पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार धारा 376 आ, ब, 363 आईपीसी 4,6 पाक्सो एक्ट में चालान तैयार कर बहुत कम सम में माननीय एडीजी न्यायालय भानुप्रतापपुर में आज 2 फरवरी को चालान पेश किया गया है। सम्पूर्ण विवेचना कार्यवाही निरीक्षक पीडी चन्द्रा थाना प्रभारी पखांजुर द्वारा किया गया है जिसमे थाना के स्टाफ का सहयोग रहा है।

Related posts

कौशल विकास के क्षेत्र में दंतेवाड़ा जिला को राष्ट्रीय अवार्ड से किया गया सम्मानित,
दंतेवाड़ा जिला को मिला डीएसडीपी का अवार्ड फार एक्सीलेंस

jia

आयकर छापों की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया
कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने छापों के बाद आयकर विभाग द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति पर प्रतिक्रिया में कहा है कि आयकर विभाग की पूरी कार्यवाही जिन उद्देश्यों से की गई थी उन्हें प्राप्त करने में विफल रही है।

jia

कांग्रेस शासन में हर तरफ असुरक्षा का माहौल,पत्रकारों पर हमला घोर निंदनीय-मुड़ामी

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!