राष्ट्रीय बजरंग दल एवम गोरक्षक टीम द्वारा पुराना बस स्टैंड गीदम मे एक गौवंश जिसका खुर खराब हो चूका था उसका इलाज किया गया । उसके पश्चात राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा पक्षियों के लिये अधिकांश घरों मे मिट्टी के बने पराई दियो का वितरण किया गया। जिसे घरों के छतो पर लटका कर पानी भरा जा सके। और जिससे पक्षी गर्मी के मौसम में अपनी प्यास बुझा सके l गौरतलब है कि गर्मी के मौसम में पानी की कमी के कारण कई पक्षियों की मृत्यु हो जाती है। इसके पश्चात राष्ट्रीय बजरंग दल की टीम द्वारा सीमेंट के बने टब नगर के विभिन्न वार्डो मे जहाँ पानी की सुविधा है, वहां के वार्डवासियों को दिये गये। जिससे कि गर्मी के मौसम में गोवंशों को पानी की समस्या से ना जूझना पड़े ओर उनकी प्यास दूर हो सके l इस सामाजिक व नेक कार्य मे गोरक्षक भाई राहुल पाल, बजरंगी प्रीतेश अवस्थी, संतराम, सुधीर, अवधेश गुप्ता, जीडी मानिकपुरी, छोटू गुप्ता, भगत नाग, सागर, ओम सोनी आदि राष्ट्रीय बजरंग दल के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
