October 5, 2023
Uncategorized

भाजपा नेता को नक्सलियों ने जान से मारने की दी धमकी– लाल फरमान जारी होने के बाद क्षेत्र के नेताओ व ठेकेदारों में दहशत– एस पी ने नक्सलियों के बुलावे पर न जाने की दी समझाइश–

Spread the love

किरन्दुल 19 जुलाई दंतेवाड़ा जिले में पुलिस प्रशासन नक्सलियों पर अपना शिकंजा कस रहे है और काफी संख्या में नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे है या इनकाउंटर में मारे जा रहे है जिसके माओवादियों के नेटवर्क कमजोर हो गया है और नक्सली बैकफुट पर है जिसके चलते बौखलाहट में नक्सली लीडर ठेकेदारों को खुलेआम चेतावनी देते हुए लाल फरमान जारी कर रहे है।नक्सली लीडर मलनगिर एरिया कमेटी के सचिव सोमडु ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर किरन्दुल निवासी भाजपा नेता रविन्द्र सोनी जो कि पेशे से ठेकेदार है उनको लाल फरमान जारी करते हुए उन्हें धमकी दी है कि वो करोड़ो की लागत से अरनपुर और गुमियापाल में शासकीय भवन निर्माण कर रहे है जिसके लिए उन्होंने माओवादियों से मुलाकात कर अनुमति नही ली और मजदूरों की मजदूरी भी तय नही की इसलिय अब मजदूरों को 350 तीन सौ रुपये दे और नक्सलियों से मुलाकात करे नही तो रविन्द्र सोनी को जान से मार देंगे और गाड़ियों को आगजनी भी कर देंगे।नक्सलियों ने पर्चे में आरोप लगाया है कि रविन्द्र सोनी मजदूरी देने में पुरुष और महिलाओं में भेदभाव करते हुए पुरुषों को 250 ओर महिलाओं को 200 रुपया हाजिरी दिया है।इस फरमान के बाद क्षेत्र में नेताओ और ठेकेदारों में दहशत व्याप्त है।
ब्लॉक–डॉ0अभिषेक पल्लव एसपी दंतेवाड़ा ने इस नक्सली पत्र की पुष्टि करते हुए कहा है कि नक्सलियों ने ठेकेदार रविन्द्र सोनी के साथ साथ आसपास के 20 ग्रामीणों की हत्या करने का फरमान भी जारी किया है।रविन्द्र सोनी द्वारा गुमियापाल में जो आश्रम बना रहे है वह सुरक्षा के साथ दो वर्ष पूर्व ही पूरा हो चुका है।नक्सली डराकर लेवी के नाम पर रकम उगाही करने के लिये इस प्रकार की धमकी दे रहे।हमने रविन्द्र सोनी को समझाइश दी है कि वह नक्सलियों के बुलाने पर बिल्कुल न जाए और शहर में ही रहे।नक्सली चाहते थे कि आश्रम निर्माण का 80 प्रतिशत काम कर ठेकेदार भाग जाए और आश्रम का लाभ ग्रामीणों को न मिल सके।लेकिन हमने नक्सलियों के मंसूबो पर पानी फेरते हुए आश्रम निर्माण करवा दिया।

Related posts

दिल का दौरा पड़ने से कोबरा बटालियन के कमाडेंट का निधन,
रात को जगदलपुर से एयरलिफ्ट के माध्यम से ले गए थे रायपुर

jia

धार्मिक पेज हुआ हैक, कुछ घंटों में ही सायबर ने लिया वापस

jia

बस्तर पर्यटन में जुड़ा नया अध्याय मुख्यमंत्री ने किया वैलनेस टूरिज्म का शुभारंभ
पर्यटन समिति के सदस्यों को वितरित किया आरोग्यम योगा किट

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!