
विस्वप्रकाश शर्मा:-कोंडागांव
विगत दिवस संध्या के समय पुलिस विभाग थाना सिटी कोतवाली कोण्डागांव को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि शहर के पास ही देवखर गाँव डी०ए०वी०स्कूल के पास दो व्यक्ति लुप्तप्राय वन्य जीव “भारतीय पैगोवीन” का अवैध परिवहन कर बेचने का प्रयास कर रहे हैं।
सूचना की पुष्टि करते हुए थाना सिटी कोतवाली के स्टाफ द्वारा घेरा बन्दी कर अपराधियों को धर दबोचा, आरोपी-मंगऊ कोरार्म निवासी ग्राम चिमड़ी व तेजराम बघेल निवासी ग्राम भाटपाल दोनो थाना बेनूर.जिला नारायणपुर के हैं।
अपराधियों के विरुद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत अपराध पंजीबध कर न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।
अपराधियों की घेराबंदी कर धर दबोचने में मुख्य रूप से सहायक उप निरिक्षक पिताम्बर कटारे,उप निरीक्षक मनोज कुमार नायक,सहायक उप निरिक्षक ओंकार प्रसाद बंजारे, रामकृष्ण सोम, अजय बघेल तथा वन विभाग के जी०के०मरकाम(वन पाल),कामेश कुमार(वन पाल)की मुख्य भूमिका रही।