November 28, 2023
Uncategorized

थाना तोंगपाल में लगभग 10 लाख रूपये के गांजा के साथ 03 आरोपी गिरफ्ता

Spread the love

जिया न्यूज:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-पुलिस अधीक्षक सुकमा सुनील शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल के कुशल मार्गदर्शन तथा एसडीओपी तोंगपाल तोमेश वर्मा के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थ के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 27.04.2022 को
थाना तोंगपाल पुलिस द्वारा मुखबीर सूचना पर अवैध रूप से प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते पाये जाने से एक स्लेटी रंग के होण्डा कंपनी के वेरना कार क्रमांक WB-06-D-4911 से पीछे सीट पर लोहे का बाक्स बनाकर एवं ब्रेक लाईट के अन्दर गांजा भरकर बिहार की ओर ले जा रहे 03 व्यक्तियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपी 1. राहुल कुमार सिंह पिता विजय बहादुर सिंह उम्र 20 वर्ष जाति राजपुत निवासी रामनगर खालवा तहसील व थाना नौतन जिला सिवान (बिहार) 2. प्रदीप कुमार पिता स्व. देवेन्द्र प्रसाद सिंह उम्र 25 वर्ष जाति खैरवार निवासी कृष्णपाली थाना तहसील दरौली जिला सिवान (बिहार) 3. सागीर अंसारी पिता जीआरथ अंसारी उम्र 21 वर्ष जाति मुसलमान निवासी सेमरिया ( कोयरीटोला ) थाना व तहसील नीतन जिला सिवान (बिहार) के निवासी है, जिनके कब्जे से 63.894 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ एवं एक कार जप्त किया गया। मादक पदार्थ गांजा का अनुमानित कीमत 9,52,000.00 रूपये (नौ लाख बावन हजार रूपये ) तथा कार किमत 2,00,000.00 रूपये है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय पटेल, उप निरीक्षक भीमसेन भारती, सउनि दुलेश्वर मानिकपुरी, गयानाथ पटेल, प्र.आर. महेन्द्र मण्डावी, फागुराम वट्टी, आर. छोटू मौर्य, गोपनीय सैनिक मुकेश सांवलकर का विषेश सहयोग रहा।

Related posts

अतिसंवेदनशील ग्राम मुतनपाल पहुंचे कलेक्टर का बस्तरिया परम्परा के अनुसार किया गया आत्मीय स्वागत

jia

जिले के पत्रकारों ने किया अनोखा प्रदर्शन कलम वाला गुंडा की तख्ती टांग मौन विरोध के साथ पत्रकारों ने सौपा राज्य पाल के नाम ज्ञापन

jia

माहेश्वरी समाज ने कोरोना मृतकों को श्रद्धांजलि स्वरूप सादगी से मनाई श्री महेश नवमी।

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!