जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,

दंतेवाड़ा:-धुरली ग्रामपंचायत की सरपंच महोदया के प्रयासों से सिकलिन से पीड़ित सतीश निवासी धुरली को तात्कालिक सहायता के रूप में जिला प्रशासन कलेक्टर अथवा मां दंतेश्वरी संजीवनी कोश से 10,000 की सहायता राशि का चेक प्रदान की गई है ।
सरपंच महोदया के सरपंच बनने के बाद से ही इनका सामाजिक क्षेत्र में काम से लेकर गांव के हर समस्या पर सक्रियता इसी बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता है की, आए दिन उनके कामों और सामाजिक क्षेत्रों में और अखबारों में चर्चा का विषय बना हुआ रहता है ।

वहीं बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष और जिले के युवा नेता अरविंद ने कहा के संपूर्ण पंचायत सरपंच महोदया के कार्यों से बहुत ही संतुष्ट है । और एक महिला होने के बावजूद भी इस प्रकार की सक्रियता सराहनीय है।