जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,
गीदम:-ब्लॉक के इंद्रावती नदी के पार संवेदनशील क्षेत्र बड़े करका निवासी रघु कश्यप पिता कुले उम्र 51 वर्ष पेड़ से लकड़ी काटते समय पेड़ से नीचे गिर गये थे। ऊँचे वृक्ष से गिरने के कारण उनके सिर और चेहरे पर गहरी चोटे आयी थी। ग्राम बड़े करका के ग्राम रोजगार सहायक गुड्डी राम नेताम द्वारा इस घटना की सूचना 108 की टीम को दी गई।

घटना की जानकारी मिलते ही 108 की टीम के ईएमटी खूबलाल और पायलट फरसु दीवान मौके पर पहुंचे। और घायल का प्राथमिक उपचार कर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गीदम लाये। जहाँ घायल का उपचार किया जा रहा है। इंद्रावती नदी में पुल निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके कारण नदी में कच्चा रास्ता बनाया गया हैं। कच्चे रास्ते के सहारे पहली बार 108 एंबुलेंस इंद्रावती नदी के उस पार गॉव पहुची और मरीज को 108 एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। इससे पहले इंद्रावती नदी में पुल न होने कारण नदी उस पार के मरीजों को खाट व नाव के सहारे ही नदी पार करा जाता था। और उसके बाद उन्हें एंबुलेंस की सहायता से स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जाता था।