जिया न्यूज़:-इमरान अहमद-बालोद,
बालोद:-जिले में वैक्सीन की धीमी रफ्तार व वैक्सीन का संकट बरकरार है। एपीएल सहित कई वर्ग जहां भटक रहे हैं। वहीं दूसरी ओर जिले के वैक्सीनेशन केंद्रों में 116 डोज अब तक खराब हो चुके है । एक ही दिन में इतने डोज खराब हुए ,
बालोद ब्लाक, यहां कोविशील्ड का 10 व कोवैक्सीन का 1 कुल 11 डोज खराब हुआ ।
डौंडी ब्लाक, यहां कोविशील्ड का 4 डोज खराब हुआ ।
डौंडीलोहारा ब्लॉक, यहां कोविशील्ड का 3 डोज खराब हुआ ।
गुंडरदेही ब्लॉक, यहां कोविशील्ड का 7 डोज खराब हुआ ।
गुरुर ब्लॉक, यहां कोविशील्ड का 4 डोज खराब हुआ।
जिले के सभी ब्लॉक में एक ही दिन में 29 डोज खराब हुए । विभागीय अधिकारी सही जानकारी छिपा रहे हैं । वैक्सीन की डोज खराब होने का आंकड़ा और बढ़ भी सकता है