November 30, 2023
Uncategorized

श्रीराम धर्मशाला में मनाई गई 11वीं वर्षगांठ, सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन

Spread the love

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,

गीदम:-मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर श्री राम धर्मशाला गीदम की 11 वीं वर्ष गांठ मनाई गई । इस शुभ अवसर पर श्रीराम धर्मशाला में सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ यह आयोजन धर्मशाला समिति के द्वारा आयोजित किया गया। गौरतलब है कि सर्व गुप्ता समाज के सहयोग से सामाजिक , धार्मिक आयोजनो हेतु नगर में श्री राम धर्मशाला का निर्माण कार्य 2009 -10 में सम्पन्न कराया गया था। जिसका उद्घाटन मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर 14 जनवरी 2010 में किया गया था ।

तब से श्री राम धर्मशाला समिति द्वारा हर वर्ष 14 जनवरी मकर संक्रांति पर्व के दिन धर्मशाला की वार्षिक गांठ मनाई जाती है। इस शुभ अवसर पर धार्मिक आयोजन किए जाते है इस वर्ष भी श्रीराम धर्मशाला में 11 वीं वर्ष गाँठ के अवसर पर सुंदर कांड पाठ का आयोजन हुआ। यहां समाज के लोग पहुंचे और सुंदरकांड पाठ का वाचन किया इसके पश्चात हवन व आरती कर प्रसाद वित्तरण किया गया। इस मौके पर धर्मशाला समिति के पदाधिकारी गण , सदस्यों समेत समाज के सभी लोग मौजूद रहे।

Related posts

जिले के बाढ़ पीड़ित व्यक्तियों के लिए राहत सामग्री लेकर पहुंचे कलेक्टर, एस.पी.

jia

अंकों का मायाजाल, परिवार हो रहे कंगाल,”ओपन टू क्लोज” हो रहा है रोज

jia

भोपालपट्टनम में एसडीएम – तहसीलदार ने ली कोरोना संक्रमण को लेकर व्यापारी ,मीडिया एवं राजनीतिक दलो की बैठक

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!