जिया न्यूज:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-शहर के लालबाग हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के छठवीं मंजिल में पतंग उड़ाने के दौरान मंगलवार दोपहर 12 साल का बच्चा नीचे गिर गया। घटना में बालक गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे बेहतर इलाज के लिए महारानी हास्पिटल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई, घटना के बाद से परिवार का रो रोकर बुरा हाल है,
मामले के बारे में कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया की हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी जतिन सराफ 12 वर्ष आत्मानंद स्कूल में कक्षा 6 वी का छात्र था, दोपहर को अपनी मां को बताया की वह छत पर पतंग उड़ने के लिए जा रहा है, पतंग उड़ाने के दौरान अचानक बच्चे का बैलेंस बिगड़ गया, बच्चा 6 वी मंजिल से गिर गया, जहां जतिन को गंभीर चोट आई, आसपास के लोगों ने बच्चे को बेहतर उपचार के लिए महारानी अस्पताल ले जाया गया, जहां बच्चे को गंभीर चोट लगने के कारण रक्त की भी जरूरत पड़ी, सामाजिक संगठन के लोगों ने रक्त की व्यवस्था भी की, लेकिन रक्त लगने से पहले ही उसकी मौत हो गई, बच्चे की मौत होते ही समाज के साथ ही आसपास रहने वाले लोगों ने भी काफी दुख व्यक्त किया,