जिया न्यूज़:-इमरान अहमद-बालोद,
बालोद:-जिले के महावीर कोविड-19 सेंटर से 14 लोगों ने आज उपचार के बाद अपने अपने यथा स्थान जाने के लिए काफी उत्साहित दिखे । बालोद सामाजिक संगठनो द्वारा उनका हौसला बढ़ाते हुए भाप मशीन, पौधा एवं सैनिटाइजर भेंट कर उन सभी का हौसला बढ़ाया । जिसमें समाजसेवी डॉक्टर प्रदीप जैन जाहिद अहमद खान अफजल रिजवी सुरेश नाहटा दिलीप जैन शाहिद खान सुनील जैन दाऊद खान शंभू साहू दिलीप जैन भास्कर जैन जहीर कुरैशी अफताब आलम मुख्य रूप से उपस्थित रहे।