जिया न्यूज़:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-बोधघाट चौक में बंडा लहराते हुए 2 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए

बोधघाट थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक दीपक झा, अति. पुलिस अधीक्षक ओ.पी. शर्मा के निर्देशन व नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में थाना बोधघाट पुलिस द्वारा बोधघाट क्षेत्रांन्तर्गत शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु असामाजिक तत्वो पर कार्यवाही दौरान आज दिनांक 8 मई को मूखबीर सूचना के आधार पर अवंतिका कालोनी जगदलपुर आम रोड़ एवं बोधघाट चौक आम रोड़ जगदलपुर में आने जाने वालो को बंडा लहराते हुए डराने धमकाने वाले 02 आरापियो

(1) जयवन्त कुमार सरफा उर्फ बबलू पिता स्व. यशवंत कुमार सरफा उम्र 31 वर्ष अटल आवास अवंतिका कालोनी जगदलपुर (2) किशन डोंगरे उर्फ गोपी पिता दीपक डोंगरे उम्र 19 वर्ष निवासी अटल आवास अवंतिका कालोनी जगदलपुर को पकड़कर धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय जगदलपुर के समक्ष पेश किया गया।