December 4, 2023
Uncategorized

फोन के माध्यम से आईपीएल मैच खिला रहे 2 सटोरी गिरफ्तार
कलकत्ता और मुम्बई इंडियन के मध्य हो रहे मैच पर लगा था सट्टा दाॅव

Spread the love

जिया न्यूज:-जगदलपुर,

मोबाईल फोन के माध्यम से ऑन लाईन तरीके से लगाया जाता था दाॅव

जगदलपुर:-आईपीएल मैच में ऑनलाइन तरीके से बैटिंग करने वाले 2 सटोरियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही की है, इनके पास से 1 लाख रुपये से अधिक की नगदी के साथ ही लाखों का सट्टा पट्टी भी जब्त किया गया,
मामले के बारे में जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने
बताया कि आईपीएल के मैच में सट्टा खिला रहे सटोरियो पर कार्यवाही करने में सफलता मिली है, बताया गया कि शहर में कुछ व्यक्तियो के द्वारा कलकत्ता और मुम्बई इंडियन के मध्य हो रहे आईपीएल 20-20 मैच में मोबाईल फोन के माध्यम से ऑन लाईन तरीके से रूपये पैसे का दाॅव लगाकर सट्टा खिलाया जा रहा है, सूचना पर टीम गठित कर कार्यवाही के लिए भेजा गया, टीम के द्वारा 2 अलग-अलग जगहो पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को आईपीएल 20-20 मैच में मोबाईल फोन के माध्यम से दाॅव लगाकर सट्टा खिलाते रंगे हाथ पकड़ा, जिसमें ईतवारी बाजार से संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को पकडा गया, जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम दंतेश्वर राव उर्फ दंती निवासी ईतवारी बाजार जगदलपुर होना एवं आईपीएल में ऑनलाईन तरीके से मोबाईल फोन के माध्यम से सट्टा खेलाना स्वीकार किया है जिसके कब्जे से सट्टा पट्टी रजिस्टर, 1 मोबाईल फोन एवं नगद 40,400/-रूपये बरामद कर जप्त किया गया है। वही टीम के द्वारा लालबाग क्षेत्र में संदेह के आधार पर एक संदेही को पकडा, जिससे पूछताछ पर अपना नाम उमेश महाजन निवासी कुम्हारपारा का होना बताया, जिसकी तलाशी लेने पर उमेश के कब्जे से सट्टा पट्टी, मोबाईल फोन एवं नगद 60,000/-रूपये बरामद कर जप्त किया गया है। दोनो आरोपियों के विरूद्व थाना कोतवाली में धारा – 4 (क) जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया है। दोनो आरेापियों के कब्जे से नगद 1 लाख 400 रूपये, 02 मोबाईल एवं 42 लाख रूपये का सट्टा पट्टी जप्त किया गया है।

Related posts

बस्तर संभाग में 15 से 18 वर्ष के 1.89 लाख बच्चों को लगाए जाएंगे टीके
10 जनवरी से हेल्थ वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स को लगेगा तीसरा डोज

jia

महापौर और कलेक्टर ने किया विभिन्न वार्डों का निरीक्षण
नाली सफाई और कचरा प्रबंधन का लिया जायजा

jia

मुख्यमंत्री ने किया डायरेक्ट भवन अनुज्ञा सिस्टम का शुभारंभ
आवासीय प्लाट पर बिल्डिंग परमिट के लिये कार्यालय के नही लगाने पड़ेगे चक्कर

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!