जिया न्यूज़:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-परपा थाना क्षेत्र के ग्राम कोरपाल में निवासरत दो बच्चियां नहाने के दौरान गहरे पानी मे चली गई, जहाँ डूबने से दोनो बच्चो की मौत हो गई, घटना की जानकारी लगते ही परपा पुलिस के साथ ही बाढ़ बचाव की टीम भी मौके पर पहुँची, जहां आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को खोज निकाला गया,
मामले के बारे में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी बी आर नाग ने बताया कि ग्राम कोरपाल पांडुपारा मे रहने वाली दो बच्चियां सुखदाई 11 वर्ष एवं हराबती12 वर्ष शाम को तालाब में नहाने के लिए गई हुई थी, जहाँ तालाब में नहाने के दौरान एक बच्ची डूबने लगी, जिसे देख दूसरी बच्ची उसे बचाने के लिए गहराई की ओर चली गई, जहाँ दोनो बच्चे एक दूसरे को बचाने के चक्कर में दोनों डूब गए, घटना की जानकारी लगते ही परपा पुलिस व नगर सेना सेनानी संतोष मार्बल को जैसे ही लगी वे बच्चो को खोजने में लग गए, जहाँ मौके पर पहुँच घटनास्थल को देखने के बाद खोजबीन शुरू कर दिया गया, गाँव वालों ने बच्चो के डूबने की जानकारी पुलिस को दी थी, जिसके बाद परपा पुलिस व बाढ़ बचाव की टीम रात को ही रेस्क्यू करने के लिए अपने पूरे उपकरणों के साथ ही लाइट आदि को लेकर घटनास्थल पहुँची, जहाँ बच्चो के डूबे स्थान की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू शुरू कर दिया गया, करीब आधा घंटा के बाद दोनों बच्चो के शव को पानी से बाहर निकाल लिया गया, दोनो बच्चो के शव को पीएम के लिए मेकाज भेजा गया,