November 28, 2023
Uncategorized
Spread the love

सत्ता के खुमारी में कांग्रेसी कर रहे जनता के जीवन से खिलवाड़ : चैतराम अट्टामी

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,

दंतेवाड़ा:-कोरोना महामारी के चलते आज पूरा देश सयंमित हो अपना दिन चर्या काट रही है। आज भी जिले में कोरोना महामारी से बचाव के उपाय का प्रचार प्रसार शासन प्रशासन के माध्यम से गांव और शहरों में जोर शोर से किया जा रहा है बावजूद इसके सत्ता के नशे में चूर कांग्रेसी नेता सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं उक्त बातें भजपा जिला अध्य्क्ष चैतराम अट्टामी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही है। कांग्रेस पार्टी के नेता एक ओर पब्लिक को शोसल डिस्टेंस, मास्क, 144 धारा और शाम 5 बजे दुकाने बंद करने का ढोंग रच रहे हैं, और दूसरी ओर इन्हीं नियमो का खुद ही मजाक बनाकर जनता के जीवन से खेल रहे हैं। पेट्रोल डीजल के वृद्धि के विरोध में कांग्रेसियों ने जिस प्रकार से हुजूम मचाकर बीच शहर में ढोंग रचा उससे उनकी ओछी मानसिकता प्रदर्शित होती है। दुर्भाग्य की बात है कि जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के सामने कांग्रेसी नेता नियमों का उलंघन करते रहे और प्रशासन मूखदर्शक बन देख रहा था। यहां तक की कलेक्टर कार्यालय के भीतर तक भी अपनी धौंस दिखाने नियमों को ताक में रख ज्ञापन सौपा गया। इनके पार्टी के डोंगरगांव विधायक ने अपनी ऐसी ही गलतियों के वजह से पूरा विधान सभा को खतरे में डाल दिया था। आज दंतेवाड़ा के कांग्रेसी वैसा ही हाल जिले में निर्मित करने आतुर हो रहे हैं। आज डीज़ल-पेट्रोल की कीमतों को लेकर स्यापा मचा रहे कांग्रेस के नेता लोगों को गुमराह करने के लिए अपने झूठ का रायता चाहे जितना फैलाने की कोशिश कर लें, लोग अब कांग्रेस के झाँसों में क़तई नहीं आने वाले। भाजपा जिला अध्यक्ष चैतराम अट्टामी ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में जनवरी 2013 में पेट्रोल 83 रु. प्रति लीटर तक बिक रहा था, उसे भूल गई शायद। इसी प्रकार रसोई गैस की कीमतों को लेकर कांग्रेस को याद रखना चाहिए कि संप्रग शासनकाल (जनवरी 2014) में रसोई गैस की कीमत 1241 रुपए तक जा पहुँची थी जो आज की तारीख़ में लगभग 660-676 रुपए है। भाजपा जिलाध्यक्ष अट्टामी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 50 रुपए की शराब 170 रुपए में बिकवाने वाली सरकार की चाटुकारिता में जुटे कांग्रेस नेता डीज़ल-पेट्रोल की कीमतों को लेकर प्रदेश सरकार पर इस बात के लिए दबाव क्यों नहीं बनाते कि वह राज्य में डीज़ल-पेट्रोल पर वैट कम करे ताकि लोगों को सुलभ दर पर डीज़ल-पेट्रोल मिले। पूर्ववर्ती भाजपा शासनकाल में वैट कम कर दी गयी थी लेकिन सत्ता में आते ही कांग्रेस ने भाजपा सरकार के निर्णय को रद्द कर दिया। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में शराब का करोड़ों रुपए का अवैध व्यापार चल रहा है और यह सभी सरकार के संरक्षण में हो रहा है। श्री अट्टामी ने सीएम हाउस के सामने युवक के आत्मदाह घटना पर सवेदना व्यक्त कर जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा है कि जब सत्ताधारी कांग्रेस अपने अध्यक्ष के कार्यकाल का एक वर्ष पूरे होने का जश्न मना रही थी, उसी समय सीएम हाउस के बाहर ही ऐसी दुखद घटना का होना कांग्रेस सरकार की पोल खोलता है। उन्होंने कहा कि दस लाख युवाओं को नौकरी और बेरोज़गार युवाओं को बेरोज़गारी भत्ता देने का प्रपंच रच कर सत्ता में आयी सरकार ने किस तरह युवाओं को ठगा है, उनकी भावनाओं से खिलवाड़ किया है, यह दुखद घटना उसी का प्रकटीकरण है। बेरोज़गारी से त्रस्त युवक अब आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर हो रहे हैं। श्री अट्टामी ने कहा कि बेरोज़गार युवकों के साथ छलावा और उन्हें आत्मघात के लिए मजबूर करके भी प्रदेश सरकार को शर्म तक महसूस नहीं हो रही है और गुर्गे सड़क पर भीड़ जमाकर ठेले में मोटर सायकल में बैठ कर नौटंकियाँ करने से बाज़ नहीं आ रहे हैं।

Related posts

शहीद वीर गुण्डाधुर की जन्म धरती, नेतानार ग्राम आज भी बुनियादी सुविधाओं को मोहताज ,राज्य सरकार,क्षेत्र जनप्रतिनिधि व विभागीय जिमेदार को सुध लेने की फुर्सत क्यों नही?-मुक्तिमोर्चा/जनता कांग्रेस जे

jia

एक माह के बाद हुआ खुलासा सराफा व्यापारी से लूटपाट का
25 लाख रूपये का मशरूका बरामद
सराफा व्यापारी के साथ हुयी लूट की घटना की गुत्थी बस्तर पुलिस द्वारा सुलझायी गई।

jia

गोरे अंग्रेज को भगाए थे अब काले अंग्रेजों को भागना है -अमित साहू
दंतेवाड़ा कांग्रेस ताबूत में अंतिम कील
सड़क से सदन तक लड़ाई करेंगे-कुणाल

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!