नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी(भा.पु.से.)
ने विधिवत पदभार ग्रहण कर प्रभारीयों से की चर्चा

जिया न्यूज़:-बब्बी शर्मा-कोण्डागांव,
कोण्डागांव:-छत्तीसगढ़ शासन के गृह(पुलिस)विभाग के दिनांक-२९/६/२०को जारी आदेश के परिपालनार्थ जिला में नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) ने आज विधिवत पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव का कार्यभार ग्रहण किया। साथ ही पूूर्व पदस्थ पुलिस अधीक्षक बालाजी रावको विदाई दी गयी।
सिद्धार्थ तिवारी इसके पूर्व अति.पुलिस अधीक्षक सुकमा के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे,सिद्धार्थ तिवारी मूलतः भारतीय पुलिस सेवा के 2015 बैच के अधिकारी है। पदग्रहण के दौरान कोरोना संक्रमण की गंभीरता को ध्यान में रखकर जिले के राजपत्रित अधिकारीगणों एवं कुछ आवश्यक शाखाओं के प्रभारियों को बुलाकर जिले के सम्बंध में चर्चा की गई ।