नक्सलियों ने एनएमडीसी किरंदुल परियोजना में कार्यरत मिट्ठू मरकाम की जन अदालत लगाकर कि हत्या

जिया न्यूज़:-आज़ाद सक्सेना:-किरंदुल,
किरंदुल थाना क्षेत्र के हिरोली दोकापारा में बुधवार दोपहर 1:00 बजे नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर एनएमडीसी किरंदुल परियोजना में कार्यरत मिट्ठू मरकाम की हत्या कर दी बताया जा रहा है कि फ़ोन करके मिटठू को नक्सली कमांडर कमलेश ने डोका पारा मैं बुलाया वही ग्रामीणों की मीटिंग बुलाई थी जहां जन अदालत लगाकर मिट्ठू मरकाम उम्र 35 वर्ष मटकामीरास निवासी को मौत के घाट उतार दिया मिट्ठू पर नक्सलियों ने पुलिस के मुखबरी का आरोप लगाया।मिटठू का बहनोई पुलिस में आरक्षक है जिसके कारण नक्सलियों ने दहशत फैलाने के लिए भोले भाले ग्रामीण की निर्मम हत्या कर दी हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में फिर से दहशत व्याप्त है मिट्ठू मरकाम 2014 में किरंदुल एनएमडीसी L1 के पद पर नौकरी मैं आया था थाना प्रभारी किरंदुल डीके वर्मा ने बताया कि पार्टी को घटनास्थल के लिए रवाना किया जाएगा जानकारी के अनुसार अब तक शव घटनास्थल पर ही पड़ा है।