बीजापुर जिले में मिला कोरोना का पांचवा पॉजिटिव मरीज
बीजापुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने की पुष्टि

जिया न्यूज़:-राजेश जैन-बीजापुर,
बीजापुर जिले में कोरोना वायरस का पांचवा पॉजिटिव मरीज जिले के भैरमगढ़ क्षेत्र के मंगलनार में मिला हैं। बीजापुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बी आर पुजारी ने इसकी पुष्टि करते हुये बताया कि कि यह मजदूर तेलंगाना से हाल ही में लौटा है। और इसे कोरंटाइन में रखा गया था। जिसका rt-pcr टेस्ट किया गया था जिसमें यह पॉजिटिव पाया गया है। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी में भी बीजापुर जिले में चार और कोरोना वायरस के पॉजिटिव लोग मिल चुके हैं। देखने में आ रहा है कि जैसे जैसे कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ते जा रहा है लोगों की जागरूकता और शासन प्रशासन की कड़ाई कम होते नजर आ रही है। बचेली बैलाडीला से लेकर तेलंगाना भोपालपट्टनम बीजापुर तक दर्जनों करोना के पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। लेकिन शासन-प्रशासन द्वारा धीरे-धीरे कड़ाई कम कर कर दी गयी है। जिससे संक्रमण फैल रहा है। और मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। जब सजगता दिखानी हैं तब सजगता नही देखी जा रही हैं। और गीदम नगर में ही कई रेड जोन से आये लोग बेखौफ घूम रहे हैं। लेकिन प्रशासन इन पर कोई कार्यवाही नही कर रहा है।