महिला पटवारी को एसीबी रायपुर ने रंगे हाथ घूस लेते पकड़ा,
मामलाअँधियारखोर का


अरुण सोनी:-बेमेतरा,
बेमेतरा::-उप महानिरीक्षक आरिफ शेख के पदभार ग्रहण करते ही एंटी करप्शन ब्यूरो ने आज तीन अलग-अलग जगहों पर बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने पटवारी सहित दो अधिकारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.। इसके साथ ही तीनों आरोपी से रिश्वत की रकम बरामद की हई है।. यह कार्रवाई एंटी करप्शन ब्यूरो रायपुर, अंबिकापुर एवं बिलासपुर के टीम द्वारा की गई।
बता दे कि बेमेतरा जिले के नरेन्द्र चतुर्वेदी पिता स्व० भागवत चतुर्वेदी उम्र- 28 साल, ग्राम गोपालपुर थाना नवागढ़ जिला बेमेतरा के द्वारा पुलिस अधीक्षक एसीबी रायपुर के समक्ष शिकायत प्रस्तुत किया था कि पिताजी के मौत होने के बाद पिताजी के नाम से धारित कृषि भूमि का फौती उठाकर अपने,व अपनी मां तथा भाई के नाम पर दर्ज कराने के एवज में महिला पटवारी लोचन साहू, प0ह0न0 15 अंधियार खोर नवागढ के द्वारा 7500/- रिश्वत की मांग की।. रिश्वत की रकम अधिक होने के कारण पटवारी द्वारा 2800 रूपये लेने में सहमति हुई लेकिन नरेंद्र, पटवारी को रिश्वत की रकम नहीं देना चाहता था.। एसीबी रायपुर के द्वारा शिकायत का सत्यापन कर टीम के द्वारा महिला पटवारी लोचन साहू को फौती उठाने के एवज में पटवारी कार्यालय अंधियारखोर तहसील नवागढ में 2800 रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। ए सी बी रायपुर की टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही है।