निःशक्त सोनू की मांग हुई पूरी
जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम ने सोनू को प्रदान किया मोटर्राईज्ड स्कूटी

जिया न्यूज़:-राजेश जैन-बीजापुर,
बीजापुर :- प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जनचैपाल के जरिये मांग पूरी होने से जिले के गदामली निवासी निःशक्तजन सोनू अवलम अब प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आम लोगों की समस्या-शिकायतों के निराकरण हेतु संवेदनशील पहल के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को साधुवाद दिया। गदामली निवासी निःशक्त सोनू अवलम ने बताया कि वह एक पैर से निःशक्त होने के कारण बैशाखी के सहारे चलने-फिरने में दिक्कत के कारण स्वयं के उपयोग हेतु मोटर्राईज्ड ट्रायसायकल की मांग सम्बन्धी आवेदन पत्र मुख्यमंत्री जनचैपाल में प्रस्तुत किया था। इस मांग के अनुरूप 7 जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम ने निःशक्त सोनू अवलम को निःशुल्क मोटर्राईज्ड स्कूटी प्रदान किया और मोटर्राईज्ड स्कूटी का सदुपयोग करने सहित उसकी रखरखाव पर ध्यान देने की समझाईश सोनू अवलम को दी। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे सहित उप संचालक समाज कल्याण अरविंद गेडाम तथा समाजकल्याण विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।