
कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक
शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के कारगर क्रियांन्वयन पर बल
जिया न्यूज़:-राजेश जैन-बीजापुर,
बीजापुर:- कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने समय सीमा की बैठक का अध्यक्षता करते हुए जिले की विकास कार्यों की गहन समीक्षा किया।बरसात को देखते हुऐ जल्द से जल्द कार्यो को पूर्ण करें जो संभव है।वहीं जिले मे जितने भी लंबित प्रकरण है एसमय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिऐ।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत लाभार्थी किसान परिवारो की आधार प्रविष्टि एवन अधिकार मान्यता पत्रक , रजिस्ट्री हुऐ जमीन का नामांतरण जैसे प्रकरणों का निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।जनघोषणा के क्रियान्वयन हेतु ब्लाक स्तर पर सौ.सौ एकड़ बंजर भूमि के चिन्हांकन हेतु एस डी एम एतहसीलदार को निर्देश दिए।राशन कार्ड धारियों एवं सदस्यों के आधार नंबर की जानकारी के संबंध में कार्य में तेजी लाने खाद्य अधिकारी को कहा।नक्सल प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु आवास निर्माण हेतु शासकीय भूमि पर पट्टा उपलब्ध कराने राजस्व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।विशेष केन्द्रीय सहायता आदिवासी क्षेत्र उप योजना एवं संविधान के अनुच्छेद275 (1) के अन्तर्गत 2001से 2018-19 तक स्वीकृत कार्यों मे लंबित तथा अपूर्ण रहे कार्यों की समीक्षा करते हुऐ तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश दिया। भैरमगढ़ में निर्मित शापिंग काम्पलेक्स को हितग्राहियों को आबंटित करते हुऐ निःशक्तजन , विधवा, परित्यक्तता एवं महिला स्व सहायता को प्राथमिकता देने सीईओ भैरमगढ़ को आवश्यक दिशा.निर्देश दिया।सभी अधिकारियों को वृक्षारोपण मे रोपित पौधों की देखभाल करने के निर्देश दिया शासन के महत्वाकांक्षी योजना जिसमें कुपोषण से लड़ने के लिये मुनगा पौधा वरदान साबित होगा। इसलिए नैतिक जिम्मेदारी के साथ पौधों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने सभी अधिकारियों को कहा। शिक्षा एवं आदिवासी विकास विभाग को शिक्षा सत्र के प्रारंभ से पूर्व शाला त्यागीए अप्रवेशी एवं नवप्रवेशी छात्रण्छात्राओं को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने हेतु तन्मयता से कार्य करने को कहा। इसके साथ ही जिले मे चल रहे महत्वपूर्ण योजना नरवा गरूवा घुरवा बाड़ी योजना मे गौठानो की समीक्षा करते हुए चारागाह पशुओं के स्वास्थ्य देख भाल टीकाकरण ,उचित मूल्य दुकानों मे उपकरणों की उपलब्धता, उपकरणों के सत्यापन दुकानों में रंग रोगन एधान खरीदी केंन्द्रो की मैपिंग, बारदाना की उपलब्धता, पेंशन प्रकरण, स्कूली छात्रों के जाति-निवास प्रमाण पत्रों के साथ-साथ बारिश के वजह से सड़कों में पानी का जमाव होने से आवागमन में असुविधा न हो इसके लिये संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने को कहा। बैठक में नव पदस्थ डीएफओ अशोक पटेल एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर सहित सभी विभाग प्रमुख तथा तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत और नगरीय निकायों के सीएमओ उपस्थित थे।