छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस का प्रतीक चिन्ह
धारण किया कोंंण्डागांव जिला पुलिस ने


जिया न्यूज़:-बब्बी शर्मा-कोंंण्डागांव,
कोंंण्डागांव:-आज का दिन जिला कोंंण्डागांव के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए विशिष्ट दिन बन गया जब छत्तीसगढ़ राज्य की विशिष्टताएं व विविधताओं को समाहित कर राज्य पुलिस के गठन का संकेत इंसिंगनिया( प्रतीक चिन्ह) धारण किया, यह प्रतीक चिन्ह पुलिस महानिदेशक डी एम अवस्थी के मार्गदर्शन में तैयार किया गया है, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा एक सादे समारोह में प्रतीक चिन्ह लगाया गया।
इस प्रतीक चिन्ह में ढाल, ढाल की सुनहरी बॉर्डर, अशोक चक्र ,सूर्य रूपी प्रगति चक्र, बाइसन हॉर्न बना हुआ है साथ ही ‘परित्राणाय साधुनाम’ लिखा हुआ है प्रतीक में उल्लेखित 2000 राज्य गठन का वर्ष है, ढाल का रंग गहरा नीला है जो अपार धैर्य सहनशक्ति संवेदनशीलता और गंभीरता का प्रतीक है।