बिग ब्रेकिंग:-तेलंगाना से एक साथ आये चार मजदूरों ने अपने प्रवास को छिपाया , चारो में से एक निकल कोरोना पॉजिटिव , मामला दर्ज

जिया न्यूज़:-ईश्वर सोनी-बीजापुर,
बीजापुर तहसीलदार ने कोरोना संक्रमण में लापरवाही बरतने वाले चार मजदूरों के खिलाफ करवाई एफआईआर , चार में से एक मजदूर निकला कोरोना पॉजिटिव
चारो मजदूर एक साथ तेलंगाना से आये थे बीजापुर उसके बाद एक मजदूर को कोरोटाइन्स किया गया था जबकि तीन अन्य मजदूर अपने प्रवास को छुपाकर मुख्यालय स्थित कीस्टोन कम्पनी में काम पर लग गए ,
तहसीलदार टंकेश्वर साहू ने तेलंगाना प्रवास को छुपाकर कीस्टोन कम्पनी में काम करने वाले मजदूरों के खिलाफ कराई एफआईआर दर्ज
जिस पर कोतवाली पुलिस ने चारों मजदूरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 88 ,269 , 270 , 271 ओर महामारी अधिनियम की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया