तीन इनामी सहित 25 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण
कटेकल्याण, मलंगिर क्षेत्र में थे सक्रिय
लोन वर्राटू को मिली बड़ी सफलता
कलेक्टर ने कहा- जो हाथ हथियार से गोली बरसाते थे, वो हाथ अब खेतों में धान बरसाएंगे.

जिया न्यूज़-दिनेश गुप्ता-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा:-जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत माओवादियों के दरभा डिवीजन के कटेकल्याण एरिया कमेटी व मलंगिर एरिया कमेटी अंतर्गत नक्सली संगठन में कार्यरत सक्रिय 25 माओवादियों ने माओवादी संगठन की खोखली विचारधारा से तंग आकर लोन वर्राटू अर्थात घर वापस आइए अभियान तथा छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर समाज के मुख्यधारा से जुड़ कर विकास में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त करते हुए कलेक्टर दीपक सोनी, डी एन लाल उप पुलिस महानिरीक्षक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल दंतेवाड़ा, डॉ अभिषेक पल्लव पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा, के समक्ष थाना कुआकोंडा में आत्मसमर्पण किया। गौरतलब है कि विगत 15 दिनों से संगठन में सदस्यों के घर वापसी हेतु थाना ग्राम पंचायतों में संबंधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादी संगठन की विचारधारा को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने हेतु लोन वर्राटू अर्थात घर वापस आइए अभियान प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा है। एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक के द्वारा संगठन में सक्रिय माओवादियों से आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने हेतु अपील की जा रही है।

छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति के तहत आज समाज के मुख्यधारा में शामिल होने पर स्वागत करते हुए सभी आत्मसमर्पित माओवादियों को कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक द्वारा दस दस हजार रुपये प्रदान किए गए। इन माओवादियों में तीन इनामी नक्सली भी शामिल है। जिनमें बुधराम डीएकेएमएस अध्यक्ष जिस पर एक लाख का इनाम घोषित है। माझी वारसे जनमिलिशिया अध्यक्ष जिस पर एक लाख रुपये का इनाम है। देवे डीकेएएमएस जिस पर भी एक लाख का इनाम घोषित है।इसके अलावा हुर्रा उर्फ डोरा कुंजाम पिता पंडरा कुंजाम,हुर्रा उर्फ कीके पिता देवा कुंजाम,भीमाराम तामो पिता हिगाराम तामो, सुदरु भास्कर पिता भदरु भास्कर, लक्ष्मण वारसा पिता जग्गू, हिड़मा कुंजाम उर्फ पंनकु पिता पंडरा कुंजाम, गंगा कोर्राम पिता कोसा कोर्राम, माड़का बारसा पिता छन्नू बारसा, हड़मा कुंजाम पिता पंडरा कुंजाम, बुधराम सोरी पिता भीमा, बामन उर्फ पाकलू पिता बुमा,सुक्का सोढ़ी पिता मासा, देवा सोढ़ी पिता बोड़डा, हूंगा पिता कोना, हूँगा आयामी पिता मासा ओयमी, गणेश राम पिता मारा, लिंगा कोहरामी पिता हिड़मा, दूले माड़वी पति आशीष, हुर्रे वारसे पति माड़का बारसे,बिज्जा पिता बिज्जा, सोना कुंजाम पिता बोस कुजाम ने भी आत्मसमर्पण किया है।

इन सभी आत्मसमर्पित माओवादियों पर नक्सली संगठन में कार्य करते हुए विभिन्न नक्सली घटनाओं में शामिल रहने का आरोप है। यह सभी माओवादी सीआरपीएफ के लैंड माइंड वाहन को उड़ाकर सात जवानों की हत्या करने की घटना, नकुलनार में आईटीआई भवन निर्माण में लगी मिक्सर मशीन को जलाने घटना में शामिल रहे थे। इसके अलावा क्षेत्र में आगजनी, रोड खोदने, पुल पुलिया क्षतिग्रस्त करने वह पुलिस पार्टी के आने-जाने के रास्तों पर आईडी वाली स्पाइक लगाने की घटनाओं में शामिल रहते थे। इसके अतिरिक्त गश्त पर निकली पुलिस पार्टी की सूचना माओवादियों को पटाखा फोड़ कर देने का कार्य करते थे।