बीजापुर में कोरोना का कहर,एक ही दिन में 13 मरीज आये सामने

जिया न्यूज़:-राजेश जैन बीजापुर
बीजापुर:-आज जिला मुख्यालय बीजापुर में आज कोरोना ने मचाया कहर,एक ही दिन में 13 केश आये सामने,जिला मुख्यालय में मचा हड़कंप,बीजापुर जिले के पामेड़ में सीआरपीएफ 151 वी वाहिनी के 08 जवान हुए कोरोना संक्रमित,आरटीपीसीआर टेस्ट में रिपोर्ट आई पॉजिटिव,व बीजापुर जिला मुख्यालय में महिला बाल विकास अधिकारी के परिवार के 05 लोग भी हुए कोरोना संक्रमित,उनकी भी आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट आई पॉजिटिव,सभी को किया गया था क्वाण्टाइन,बीजापुर जिले में कुल 18 कोरोना संक्रमित पॉजिटिव केश मीले है,जिसमे 16 केस एक्टिव है,बीजापुर कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने की पुष्टि।