विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का निःशुल्क इलाज करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

जिया न्यूज़:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-कलेक्टर एवं अध्यक्ष बस्तर रेडक्रॉस सोसायटी रजत बंसल के निर्देश पर जिला महारानी अस्पताल में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों नानगुर के मोहित नाग, नानगुर के सौरभ, बंगलुर के राखी नाग, छोटेकवाली के योगेश बघेल और हाटपदमुर के कृष्णा बघेल का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की (जन्म जात शारीरिक विकृति) जानकारी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर रजत बंसल को दी थी। जानकारी मिलने पर कलेक्टर ने तत्काल इलाज की व्यवस्था हेतु रेडक्रॉस को निर्देश दिया। जिसके आधार पर जिला अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ. संजय प्रसाद ने आज सभी बच्चों की जांच की एवं आगे ऑपरेशन करने की बात कही। ऐसे इलाज हो सकने वाले सभी बच्चों को निःशुल्क इलाज स्थानीय स्तर पर या रिफर होने की स्थिति में बाहर इलाज करवाने का निर्देश दिया गया है।