मलेरिया के रोकथाम और बचाव के लिए प्रचार रथ को किया गया रवाना,मलेरिया मुक्त बस्तर का संदेश दिया जाएगा स्थानीय बोली में

जिया न्यूज़:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जगदलपुर द्वारा जिले सभी विकासखण्डों में मलेरिया के रोकथाम और बचाव हेतु संदेश देने के लिए प्रचार रथ रवाना किया गया। प्रचार रथ को जिला पंचायत कार्यालय परिसर से जिला पंचायत के उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप सहित माननीय सदस्यों और सीएमएचओ डाॅ. चतुर्वेदी द्वारा हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया गया। यह प्रचार रथ मलेरिया, डेंगू, उल्टी-दस्त, कोविड-19, मातृ-शिशु स्वास्थ्य के साथ-साथ परिवार कल्याण विभाग के अन्य योजनाओं के संबंध में स्थानीय बोली हल्बी, गोंड़ी और हिन्दी भाषा में जानकारी लोगों को देगा। साथ ही संदेश पत्र को मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, कोटवार, रोजगार सहायक, पंचायत सचिव और सरपंचगणों से सहयोग लेकर प्रचारित करने का कार्य भी करेंगे। प्रचार रथ जिले के बड़े-बड़े हाट बाजारों में और रास्ते में पड़ने वाले ग्रामों में जानकारी देते हुए आगे बढ़ेंगे।मलेरिया के रोकथाम हेतु नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्रों में मलेरिया की जांच एवं उपचार निः शुल्क किया जाता है। डेंगू के लक्षण एवं बचाव के लिए संदेश पत्र भी दिया गया। जिसमें उल्लेख है कि बलीराम कश्यप स्मृति मेडिकल काॅलेज डिमरापाल जगदलपुर में निःशुल्क जांच और उपचार की सुविधा उपलब्ध है।