जिला पुलिस ने नाबालिक लड़कियो को समय पर
लिया कब्जे में.नहीं होने पाई कोई अनहोनी

जिया न्यूज़:-बब्बी शर्मा-कोंंण्डागांव,
कोंंण्डागांव:-पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोण्डागांव द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार बुधवार रात्रि में पुरानी बस्ती थाना रायपुर में एक स्थानीय परिवार द्वारा सूचना दी गयी कि उनकी दो नाबालिक लड़कियाँँ गुम हो गई है. उनकी सूचना पर रायपुर कंट्रोल रूम ने सभी दिशाओं में पुलिस थानों को बेतार संदेश भेज कर सहयोग कीअपील की थी।
कोंंण्डागांव जिला पुलिस ने प्राप्त सूचना व प्रकरण की गंभीरता को भांंपते हुए पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव सिद्धार्थ तिवारी के आदेश पर कंट्रोल रूम कोण्डागांव के माध्यम से जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-३० पर स्थित सभी थानों कोण्डागांव,फरसगांव एवं केशकाल को सूचना देकर नाकेबंदी कर पतासाजी करने को कहा. उक्त दोनो नाबालिक लड़कियो के जगदलपुर की ओर बस से आने की संभावना को देखते हुए नाकाबंदी कर चेकिंग करने निर्देशित किया गया।
रात्रि में थाना केशकाल, फरसगांव एवं कोण्डागांव में पुलिस द्वारा चेक पोस्ट लगाकर बसो की चेकिंग की जा रही थी उसी दौरान रात्रि करीबन 03-00 बजे महेन्द्रा ट्रेव्लस की बस को थाना केशकाल पुलिस द्वारा चेक करने पर दोनो नाबालिक लड़कियां उम्र करीब 12-13 वर्ष की थी जिन्हे महिला पुलिस स्टाप के द्वारा रेसक्यू कर बाल मित्र कक्ष में सुरक्षित ठहराया गया एवं उनके परिजनो तथा रायपुर पुलिस को सूचना देकर उनके सुपूर्द किया गया।