एबीवीपी की गीदम नगर की नयी कार्यकारिणी की गयी गठित

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,
गीदम:-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दंतेवाड़ा ने गुरुवार को एबीवीपी स्थापना दिवस मनाया। इसके साथ ही गीदम नगर की गयी कार्यकारणी की घोषणा की गयी।इस हेतु निर्वाचन अधिकारी के रूप में जितेंद्र रजक ने पुरानी कार्यकारणी भंग कर नवीन कार्यकारणी की घोषणा की। जिसमे नगर मंत्री विनायक देवांगन को बनाया गया।व नगर सह मंत्री युवराज पुजारी,अनीश जॉर्ज, ऋचा सिंह चौहान को बनाया गया। निर्वतमान नगर मंत्री राजेंद्र सिंह ठाकुर ने गत वर्ष के गीदम नगर में एबीवीपी की गतिविधियों का वृत्त प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की प्रस्तावना एकलव्य अकादमी के संस्थापक व संचालक आशीष कुमेटी द्वारा रखी गई व मुख्य वक्ता के रूप में विभाग संयोजक अर्पित मिश्रा ने कार्यकारणी से परिषद के विषय में चर्चात्मक वार्ता की। इस दौरान विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ़ के प्रांत सह संगठन मंत्री प्रदीप मेहता , राजेन्द्र कश्यप मौजूद रहे। जिला संयोजक विरेश मिश्रा ने नवीन कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।