पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों में बढ़ते अवसाद एवं मानसिक तनाव से मुक्त रहने हेतु शुरू स्पंदन अभियान

जिया न्यूज़:-बब्बी शर्मा-कोंंण्डागांव,
कोंंण्डागांव:-स्पंदन अभियान के तहत कोंडागाँव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने जिले के थानों– माकड़ी, विश्रामपुरी, बाँसकोट पहुंच कर थाने के सभी अधिकारी कर्मचारियों से व्यक्तिगत तौर पर बातचीत की व उनकी समस्याएं सुनी तथा पारिवारिक पृष्ठभूमि के संबंध में जानकारी ली व उन्हें हो रही कठिनाइयों के बारे में जानने का प्रयास किया तथा तनाव प्रबंधन , कार्यशैली में विकास हेतु दिशा निर्देश दिये. पुलिस अधीक्षक महोदय ने अधिकारियों कर्मचारियों को अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखते हुए पूरी क्षमता और संवेदनशीलता के साथ अपने कर्तव्य निर्वहन करने की समझाईश देते हुए सभी परिस्थिति में स्वयं को तनाव मुक्त बनाये रखने को कहा ,

साथ ही किसी भी जटिल परिस्थिति में अनुशासन के साथ अपने वरिष्ठ अधिकारियों से समाधान के संबंध में मित्रवत आवश्यक मार्गदर्शन लेने कहा पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा माकड़ी एवं बाँसकोट में रह रहे अधिकारी कर्मचारीयो के आवास में सुधार एवं मरम्मत कार्य हेतु निर्देशित किया गया।
इसी तारतम्य में जिले के सुदूर थाना बयानार में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोंडागाँव अनंत कुमार साहू भी थाना पहुच कर जवानों से चर्चा कर उक्त निर्देश दिए थाना बयानार में जिला बल के अतिरिक्त छत्तीशगढ़ सशस्त्र बल 2री वाहिनी की भी तैनाती है , कंपनी के अधिकारियों कर्मचारियों से भी चर्चा की तथा जिला मुख्यालय से पहुचे योग आचार्य द्वारा थानां एवं कंपनी के सभी जवानों को योगाभ्यास करा कर रोग व तनाव मुक्त रहने की जानकारी दी ।
