नक्सलियों का बर्बर चेहरा हुआ उजागर
परचेली गॉव के दो दर्जन से भी ज्यादा लोगो के साथ कि मारपीट
घायलों में महिलाएं व छोटे बच्चे भी शामिल
लोन वर्राटू की सफलता से घबरा कर माओवादियो ने इस घटना को दिया अंजाम

जिया न्यूज़:-दंतेवड़ा,
दंतेवाड़ा:-दक्षिण बस्तर क्षेत्र में माओवादियों का क्रूर चेहरा उजागर हुआ है।जो नक्सली ग्रामीणों के हक की लड़ाई लड़ने की बात करते थे।और ग्रामीणों के ऊपर हो रहे अत्याचारोंं को रोकने व उन्हें इंसाफ दिलाने के उद्देश्य नक्सलियोंं नेे अपना नक्सल संगठन का गठन किया था। लेकिन अब वही नक्सली, माओवाद की खोखली विचारधारा से तंग आकर जब नक्सली मुख्यधारा में जोड़कर आत्मसमर्पण कर रहे हैं। इससे बड़े नक्सली लीडर बौखलाये हुये हैं। और अपना जनाधार कम होता देख अपने जनाधार को पुनः स्थापित करने के लिये ये नक्सली ग्रामीणों को परेशान कर रहे हैं। और उनसे मारपीट कर रहे हैं। ऐसी ही एक घटना कटेकल्याण ब्लॉक के परचेली के पोरबदर पारा में घटी। जहाँ 17 जुलाई की रात्रि लगभग नौ बजे थाना कटेकल्याण के ग्राम परचेली मे प्रतिबंधित माओवादी संगठन कटेकल्याण एरिया कमेटी के सचिव मंगतू के नेतृत्व में लगभग 20-25 की संख्या नक्सलियों ने 25-30 ग्रामीणों जिनमें महिलाये एवं दुधमुंहे बच्चे भी शामिल थे। को उनके आंखों में पट्टी बांधकर घरों से बलपूर्वक निकाल कर पास के जंगल मे ले जाकर सभी के साथ बेरहमी के साथ मारपीट किया। साथ ही ग्रामीणों से कहा गया कि वे प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों से क्यों मिले। जिस पर ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि वे गांवों मे सड़क, बिजली, स्कूल तथा विकास चाहते थे। ग्रामीणों के इतना कहने पर नक्सली हिंसा मे उतर आये तथा लाठी डंडे से ग्रामीणों की पिटाई शुरू कर दी। महिलाओं तथा बच्चों से भी मारपीट कर उन्हें भी घायल कर दिया। आसपास के गांव वालो के विरोध करने पर नक्सली भाग खडे हुये। किंतु भागने के पूर्व ग्रामीणों का राशन तथा कुछ लोगों से उनके पास रखें नकद राशि को लूट लिया। तथा पुलिस के पास जाने पर जान से मारने की धमकी दी। भय के कारण गांव वाले पुलिस के पास घटना की जानकारी देने नहीं आये।पुलिस को इस घटना की सूचना 18 जुलाई की रात्रि में मिली। जिसे तस्दीक कर पुलिस आज दिनांक 19 जुलाई को गांव पहुंची। जहाँ पता चला कि कुल 25 ग्रामीणों के साथ मारपीट की गई थी जिनमें 7 गंभीर रूप से घायल थे जिन्हें जिला प्रशासन के सहयोग से एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल दंतेवाड़ा मे भर्ती कराया गया। शेष का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटेकल्याण अस्पताल मे कराया गया। जिला अस्पताल मे भर्ती ग्रामीणों के साथ बेरहमी से मारपीट की गई है। तथा कुछ ग्रामीणों के गुप्तांग को चोट पहुचाया गया है जिनका इलाज जारी है।