
जिया न्यूज़:-राजेश जैनबीजापुर,
बीजापुर:-बस्तर विकास प्राधिकरण की सदस्या व बीजापुर जिला पंचायत सदस्या श्रीमती नीना रावतिया उद्दे ने दिया इंसानियत का परिचय,सड़क दुर्घटना में घायल जवान को अस्पताल पहुंचवाने में की मदद,बताया जा रहा है कि आज नेशनल हाइवे 63 में मिनगाचल के पास सड़क हादसा हुआ,जिसमे बीजापुर में पदस्थ सहायक आरक्षक बुगरु राम हेमला सड़क दुर्घटना में घायल अवस्था मे मिनगाचल के पास सड़क पर पड़े थे,जिसे श्रीमती नीना रावतिया उद्दे ने देखा तो तत्काल अपनी गाड़ी रोककर मदद की,सहायक आरक्षक की सड़क दुर्घटना में दाए पैर की हड्डी टूटने के कारण काफी खून बह रहा था,जिसे रोकने के लिए तत्काल अपने दुपट्टे को लोगो की मदद से सहायक आरक्षक के पैर में बंधवाया,फिर तत्काल बीजापुर सीएमएचओ डॉ बी आर पुजारी से फोन सेक्बात कर एम्बुलेंस की व्यवस्था करवाई,व उचित इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया,ततपश्चात घायल सहायक आरक्षक के परिजनों से सम्पर्क कर जानकारी दी।