

डीआरजी के जवानों ने नक्सली स्मारक किया ध्वस्त
ग्रामीणों को धमकी देकर इनामी माओवादी गुड्डी का स्मारक बनवा रहे थे नक्सली
जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा:-डीआरजी दंतेवाडा के जवानों ने आज हिरोली के जंगलो में नक्सली स्मारक ध्वस्त कर दिया है। हिरोली गांव के ग्रामीणों पर दबाव बनाकर नक्सली इनामी माओवादी गुड्डी का स्मारक बना कर रहे थे।जिसकी सूचना ग्रामीणों ने डीआरजी के जवानों को दी। इस सूचना के बाद जवानों ने मौके पर पहुंचकर स्मारक को ध्वस्त करने की कार्रवाई की। घटना की पुष्टी करते हुये दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि दंतेवाड़ा जिले में किरन्दुल थाना क्षेत्र के अंदुरुनी गांव हिरोली के पास के जंगलों में मलंगीर एरिया कमेटी के नक्सली शहीदी सप्ताह में ग्रामीणों पर दबाव बनाकर मुठभेड़ में मारे गये इनामी नक्सली गुड्डी का स्मारक बनवा रहे थे। जिसकी सूचना ग्रामीणों से पुलिस को मिली।डीआरजी के जवानों ने मौके पर पहुंचकर नक्सली स्मारक ध्वस्त कर दिया।