
जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा
दंतेवाड़ा:-आज प्रशासन द्वारा जिले के कटेकल्याण ब्लॉक के बड़े गुडरा के आत्मसमर्पित माओवादियों को ट्रैक्टर का वितरण किया गया। जिले में आत्मसमर्पण किये माओवादियों ने स्व सहायता समूह बनाया हैं। और प्रत्येक समूह को अपना नया काम शुरू कर जीवन यापन करने के लिये ट्रैक्टर दिया गया है। आत्मसमर्पित माओवादियों को प्रशासन द्वारा ट्रैक्टर वितरण की इस योजना का नाम जय लय्योर जय कम्माई रखा गया है। अर्थात जिसका हिंदी में अर्थ है नौजवान अब खेती करेंगे। प्रशासन की इस योजना के तहत जिस गांव के 10 से ज्यादा नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है उन्हें अपना स्वरोजगार प्रारंभ करने के लिये प्रशासन द्वारा कृषि उपकरण दिया गया है। जिससे वह गांव में रहकर खेती कर अपना जीवन यापन कर सकेंगे।
