

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,
गीदम:-गोधन न्याय योजना के तहत जनपद पंचायत गीदम अंतर्गत ग्राम पंचायत कासोली दो के आदर्श ग्राम गौठान जपोड़ी में हरेली तिहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें गोधन व कृषि औजारों की पूजा कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। पारंपरिक रूप से हरेली पर्व कृषि और पर्यावरण से जुडा हुआ है। इसीलिये गोधन न्याय योजना के तहत किसानों से गोठान समिति द्वारा दो रुपये किलो की दर से गोबर खरीदी की गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की यह योजना संकट के समय किसानों और पशुपालकों के लिए वरदान साबित होगी। यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था के संजीवनी बनेगी। उन्होंने कहा कि यह एक बहुआयामी योजना है, जिससे हमें बहुत सारे लक्ष्य एक साथ हासिल करेंगे। इस दौरान जनपद पंचायत सदस्य राजेश कश्यप ने कहा कि गोधन न्याय योजना से पशुपालकों की आय में वृद्धि तो होगी ही, पशुधन की खुली चराई पर भी रोक लगेगी।जैविक खाद के उपयोग को बढ़ावा मिलने से रासायनिक खाद के उपयोग में कमी आएगी। भूमि की उर्वरता में सुधार होगा तथा विष रहित खाद्य पदार्थों की उपलब्धता बढ़ेगी, इससे पोषण का स्तर और सुधरेगा। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, विशेष अतिथि के रूप में जनपद पंचायत सदस्य राजेश कश्यप , गॉव के सरपंच, उपसरपंच, पंचगण, सचिव, रोजगार सहायक व ग्रामीण उपस्थित रहे।