
जिया न्यूज़:-आज़ाद सक्सेना-किरंदुल
दंतेवाड़ा:-माओवादियों के केन्द्रीय कमेटी मेम्बर गणेश उइके के किरन्दुल थाना क्षेत्र के बैलाडीला तराई क्षेत्र में होने की खबर पुलिस को मिली है।इस खबर से पुलिस विभाग अलर्ट हो गया है।माओवादियों के केन्द्रीय कमेटी मेम्बर गणेश उइके के बैलाडीला तराई क्षेत्र में होने का इनपुट आईबी ने भी पुलिस विभाग को दिया हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आलनार लौह अयस्क की पहाड़ी का लीज आरती स्पंज स्टील को दिया गया है।इसी से उसके बैलाडीला की तराई में आने की घटना से जोड़ा जा रहा है।बताया जा रहा है कि वह बड़ी वारदात करने या रकम उगाही के लिये इस क्षेत्र में आया है। दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने इस मामले की पुष्टि करते हुये बताया कि पुलिस विभाग को उसके बैलाडिला के तराई क्षेत्र में होने की पुख्ता जानकारी मिली है।और आगे रणनीति बना कर कार्यवाही की जायेगी।