December 4, 2023
Uncategorized

कोंडागांव में फूटा कोरोना बम मरीजों की संख्या पहुंची दहाई केआंकडे पर

Spread the love

जिया न्यूज़:-बब्बी शर्मा-कोण्डागांव-

कोंंण्डागाँव:-जिला प्रशासन द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार कोंंण्डागाँव जिले मेंं कोरोना संक्रमितों की संख्या दहाई के आकंड़े में पहुच गई है, जिसमें अर्धसैनिक बलों के जवानों के साथ-साथ शहर केअन्दर व पास के ग्रामीण क्षेत्रो के सामान्य रहवासी शामिल हैं।
आपको याद दिला दें कि कुछ दिनों पहले ही स्थानीय जिला चिकित्सालय में पदस्थ महिला स्वास्थ्य अधिकारी के पारिवारिक सदस्यगण जो कि हैदराबाद से आये थे ने लापरवाही पूर्वक संक्रमण फैलाने का काम किया था।
जिसे में उक्त चिकित्सक ने भी सहभागिता निभाई अब आहिस्ते-आहिस्ते संक्रमितों की संख्या में इजाफा होने लगा है।आने वाले समय में संक्रमण और अधिक तेजी से फैलने की संम्भावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

Related posts

धर्मांतरण पर भूपेश सरकार की मौन स्वीकृति-रेणुका सिंह

jia

कोंडामोसम के ग्रामीणों ने कहा मीडिया में आ रही खबरे भ्रामक तालाब गांव में ही है और हमने ही बनाया

jia

ढोलकल पर्वत की और बेहतर होंगी पर्यटन सुविधा
ढोलकल के बेहतर विकास से बढ़ेंगी रोजगार के अपार संभावनाएं

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!