

जिया न्यूज़:-बब्बी शर्मा-कोण्डागांव,
कोंंण्डागाँव:-जिले में वर्तमान कोरोना संक्रमण के समय में जहां शिक्षा व्यवस्था को लेकर छत्तीसगढ़ शासन और पालक असमंजस की स्थिति में है ऐसे समय में छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई पर जोर दिया जा रहा है जिसे जिला शिक्षाधिकारी राजेश मिश्रा एवं समग्र मिशन पढ़ाई तूहर दुआर योजना को बच्चों तक पहुंचाने के लिए जिले के शिक्षकों को ऑनलाइन और ऑफलाइन योजना तैयार कर शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जिला और ब्लॉक स्तर पर योजना तैयार की जा रहे हैं जिसके सफल हुए संचालन के लिए उत्तर माध्यमिक विद्यालय के सभी शिक्षकों को ऑनलाइन और ऑफलाइन शिक्षा प्रणाली की जानकारी के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए विद्यालय परिसर में प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिन्हें ऑनलाइन और ऑफलाइन पढ़ाई की तकनीकी जानकारी से अवगत कराया गया वर्तमान में कोंडागांव के शिक्षकों एवं अधिकारियों द्वारा जिला स्तर से कार्य योजना तैयार कर सभी शिक्षकों द्वारा बच्चों के हित को ध्यान में रखते हुए वर्तमान समय में पढ़ाई के वैकल्पिक साधन के माध्यम से शिक्षण कार्य ऑफलाइन तथा ऑनलाइन पढ़ाई सभी विकास खंड के शिक्षक अपनी सुविधानुसार शिक्षण कार्य प्रारंभ कर चुके हैं वही जो बच्चे ऑनलाइन शिक्षण प्रक्रिया से नहीं जोड़ पा रहे हैं उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था शिक्षक तैयार कर व्हाट्सएप ग्रुप एवं प्रोजेक्ट वर्क के माध्यम से कर रहे हैं संकुल के शिक्षक अपनी शिक्षण प्रक्रिया को वीडियो के माध्यम से यूट्यूब लिंक तैयार कर बच्चों तक पहुंचाने में सफल रहे हैं वही अधिकांश संकुल केंद्र मे इसकी प्रगति पर वर्चुअल समीक्षा बैठक भी किया जा रहा है जिससे बच्चों के पास मोबाइल और नेटवर्क की समस्या है उनके लिए ऑफलाइन पढ़ाई हमर पारा, लाउडस्पीकर स्कूल, वर्कशीट , गृह कार्य , शिक्षा सारथी पालक के माध्यम से घर-घर पढ़ाई परियोजना तैयार किया जा रहा है जिससे बस्तर के अंदरूनी क्षेत्र के बच्चों को इसका लाभ मिल सके।