March 21, 2023
Uncategorized

लाखों की चोरी करने वाले निकले नाबालिग छात्र कोण्डागांव जिला पुलिस ने किया चोरी का खुलासा

Spread the love

जिया न्यूज़:-बब्बी शर्मा-कोंंण्डागाँव,

कोण्डागांव:-विगत दिवस पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक प्रैस वार्ता आयोजित कर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत मई माह के अन्तिम सप्ताह में प्रार्थिया श्रीमति सोनाली पाण्डेय(प्राचार्य,आदेश्वर पब्लिक स्कूल) पति परितोष पाण्डेय थाना में आकर आकर लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, कि दिनांक 19—–23.05.2020 के दरम्यान आदेश्वर पब्लिक स्कुल चिखलपुटी कोण्डागांव के कम्प्युटर लैब में रखे 14 नग कम्प्युटरों को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले गया है,रिपोर्ट पर थाना कोतवाली कोण्डागांव में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया. जांच में लगातार आरोपियों की पतासाजी की जा रही रही थी।
पुलिस अधीक्षक जिला कोण्डागांव सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव, अनन्त कुमार साहू एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव कपिल चन्द्रा के पर्यवेक्षण में थाना कोण्डागांव एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की पता तलाश की जा रही थी।
इसी दौरान मुखबीर सूचना के आधार पर दिनांक 24.07.2020 को 05 अपचारी बालकों को कोंडागांव पुलिस के द्वारा उनके घर से निरूद्ध किया किया। नाबालिक अपचारी बालकों (विधि के विरूद्ध संघर्षरत्) के पास से 14 नग कम्प्यूटरों, कीमती 04 लाख रूपये, बरामद कर अपचारी बालकों (विधि के विरूद्ध संघर्षरत्) को बाल न्यायालय में पेश किया गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी नरेंद्र पुजारी, उप निरीक्षक नरेंद्र साहू, रविन्द्र पांडेय, आनंद सोनी, कैलाश केशरवानी, सउनि सुदर्शन मजूमदार, दिनेश पटेल, प्र.आर. हेमु साहू, आरक्षक घासी नेताम, बुधेश्वर नेताम, कृष्णा मरकाम, रमेश मरकाम एवं योगेश का विशेष योगदान रहा है।

Related posts

कोरोना संक्रमण से बस्तर को बचाने हेतु सिर्फ लॉक डाउन विकल्प नही-मोर्चा राज्य सरकार ,बस्तर संभागीय जिला प्रशासन ,सभी ब्लॉक स्तर में टेस्टिंग कर ,प्रति दिन आंकड़े करे सार्वजनिक-मोर्चा

jia

5 जगहों पर पुलिस की रेड, 5 आरोपी पकड़ाए, सट्टा पर्ची के साथ नगदी बरामद,
8 हजार से ज्यादा का नगदी बरामद, आरोपी के खिलाफ कार्यवाही

jia

दशकों से आश्रित गांव में बिजली नहीं, हाई-स्कूल बनने के बाद उम्मीद होगी रोशनी की

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!