

जिया न्यूज़:-अरुण कुमार सोनी-बेमेतरा,
बेमेतरा:- 12जुलाई.2020 को प्रार्थी तरूण कुमार सचदेव बेमेतरा ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 11.जुलाई.2020 को मै अपने किराना दुकान को रात्रि करीबन 11 बजे रात दुकान बंद कर दुकान के शटर में ताला लगाकर अपने घर चला गया था। दिनांक 12.जुलाई.2020 के सुबह करीबन 07 बजे अपने दुकान आकर देखा तो शटर में लगा हुआ ताला टुटा था। शटर खोलकर अंदर देखा तो मेरे दुकान के गल्ला में रखे लगभग 40,000/ रूपये नगद नही था। जिसे कोई अज्ञात चोर दुकान के शटर का ताला तोडकर सटर खोलकर गल्ला से चोरी कर ले गया है। दुकान में रखे अन्य सामान एवं रकम की जानकारी देखकर बताना कहने पर थाना बेमेतरा में अपराध क्र 360/2020 धारा 457,380 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान विवेचक के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने पर प्रार्थी ने दुकान के पेटी में भी रखे लगभग 206000/- रूपये को चोरी कर ले जाने आवेदन दिया। जो कुल जुमला 246000/-रूपये चोरी होना बताया।उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया । जिस पर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने तत्काल माल मुल्जिम पतासाजी हेतु आवश्यक निर्देश दिये। जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस एवं एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेमेतरा निरीक्षक राजेश मिश्रा को अपराध विवेचना हेतु थाना स्टाफ के साथ माल मुल्जिम पतासाजी में लगाया गया। विवेचना माल मुल्जिम पतासाजी के दौरान दिनांक 23.जुलाई.2020 को जरिए मुखबीर की सूचना पर संदेहीयो 1. आबिद अली 2. दीपक यादव 3. शंकर यादव तीनो साकिनान वार्ड नं. 17 बाजार पारा बेमेतरा को पकडा गया। उपरोक्त तीनो संदेहियो को उक्त चोरी की घटना के संबंध में पुछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि दिनांक 11.जुलाई.2020 के रात्रि में हम तीनो ने मिलकर बाजार पारा स्थित सचदेव किराना दुकान में चोरी करने का प्लान बनाये तथा सुनसान रहने पर दुकान के शटर में लगे ताला को पत्थर से तोडकर अंदर घुसकर गल्ला में रखे तथा पेटी से पैसा चोरी किये और शटर को गिरा देना बताया। और चोरी किये पैसे को तीनो आपस में बांट लेना एवं कुछ पैसे को खर्च करना बताये। तीनो आरोपियो 1. आबिद अली के कब्जे से 80,000/- रूपये 2. दीपक यादव के कब्जे से रूपये 83,560/- रूपये 3. शंकर यादव के कब्जे से 73,200/- रूपये कुल जुमला नगदी रकम 236,760/- रूपये (दो लाख छत्तीस हजार सात सौ साठ रूपये) को सक्षम गवाहो के समक्ष बरामद किया गया। आरोपियो 1. आबिद अली पिता सैययद अली उम्र 31 साल 2. दीपक यादव पिता बालाराम यादव उम्र 21 साल 3. शंकर यादव पिता स्व. फंदु यादव उम्र 30 साल सभी साकिनान वार्ड नं. 17 बाजार पारा बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा को विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक 24.जुलाई.2020 माननीय न्यायालय बेमेतरा में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बेमेतरा एवं अन्य थाना स्टाफ शामिल थे।