

जिया न्यूज़:-बी महेश राव-जगदलपुर,
जगदलपुर:-बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा ब्लाक के ग्राम कोदेबेड़ा की महिला जूनकी ठाकुर उम्र 45 वर्ष का विगत दिनों दुर्घटना में गम्भीर चोट लगने के कारण रायपुर में इलाज कराया गया ,स्वास्थय अमला के द्वारा सरकारी योजनाओं की सही जानकारी नही देने के कारण से गरीबी रेखा कार्ड धारक को लाखों रुपये के कर्जे में धकेल दिया गया
इसकी जानकारी जब बस्तर अधिकार सँयुक्त मुक्ति मोर्चा के चित्रकोट विधानसभा इकाई के संयोजक भरत कश्यप को लगी तो मोर्चा के संयोजक नवनीत चाँद के नेर्तत्व में मोर्चा के साथियों के साथ पहुँच कर उक्त पीड़ित ग्रामीण महिला का हालचाल जाना, मोर्चा की तरफ से आर्थिक लाभ दी गई और वही शासकीय योजनाओं को याद दिलाते हुए इलाके के विधायक व सांसद से अपील किया कि वो पीड़ित महिला से मिल सरकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर पहुँचा कर लोगों को लाभ पहुचाने का काम करे