

जिया न्यूज़:-अरुण कुमार सोनी- बेमेतरा,
बेमेतरा:-कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बेमेतरा शिव अनंत तायल एवं पुलिस अधीक्षक बेमेतरा दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश के परिपालन में पुलिस प्रशासन और नगर पालिका के टीम अपने कर्तव्य पालन में लगा हुआ है इसके तहत आज दिनांक 25जुलाई.2020 को बेमेतरा नगर के पुराना बस स्टैण्ड घडी चौक में मास्क ना पहनने के कारण कार्यवाही करने शासन के निर्देशो के पालन में अपर कलेक्टर संजय दिवान, अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा विमल कुमार बैस, प्रशिक्षु डीएसपी तोमेश वर्मा, थाना प्रभारी बेमेतरा निरीक्षक राजेश मिश्रा, यातायात प्रभारी निरीक्षक सुंदरलाल बांधे, सउनि संतोष ध्रुर्वे, स्वछता निरीक्षक श्री निवास द्विवेदी,अशोक ठाकुर व अजय सुराना के साथ मिलकर मास्क नही पहनने वालों को नि:शुल्क में मास्क का वितरण किया गया। तथा सोशल डिस्टेन्स व मास्क नही पहनने वालो एवं शाम 04 बजे के बाद दुकान खुला रखने वाले के उपर कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 25.जुलाई.2020 को 30 लोगो के उपर 5200/- रूपये समझौता शुल्क लिया गया। तथा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड -19 के संक्रमण के प्रसार के रोकथाम हेतु रक्षात्मक उपायो को अपनाने एवं उसका पालन कराये जाने हेतु परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए तथा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु अनिवार्य रूप से समय – समय पर साबुन से हाथ धोते रहने व सैनेटाइजर का इस्तेमाल करते रहने। शासन के निर्देशों का पालन करने तथा बहुत आवश्यक होने पर घर से मास्क लगाकर ही निकले व सोशल डिस्टेनसिंग का कड़ाई से पालन करने अपील की गई।