

जिया न्यूज़:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-बस्तर जिले के तोकापाल ब्लाक मुख्यालय में सर्व आदिवासी समाज के भवन में बस्तर जिले के चारो ब्लाक के शिक्षण सेवक संघ के पदाधिकारियों व सदस्य मौजूद रहे
आयोजित बैठक में शिक्षण सेवक संघ के प्रेम नाथ बघेल,कमलेश नाग,सुकरू मौर्य, मुन्नाराम कश्यप,अर्जुन बघेल,गोविंद बघेल,गोमती बघेल,लक्ष्मी कश्यप सहित भारी संख्या में शिक्षण सेवक संघ के सदस्य मौजूद रहे
उल्लेखनीय है कि जिला शिक्षा अधिकारी बस्तर के द्वारा खनिज न्यास मद शिक्षण सेवक की नियुक्ति दिनांक 23-12-2019 से 30-4-2020 तक कि गई थी,परन्तु सत्र प्रारम्भ होने के बाद भी कोई मौखिक या लिखित आदेश नही मिला इस कारण से आदिवासी युवक व युवतियां बेरोजगारी से जूझ रहे हैं, जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति प्रभावित हो रहा है
बैठक में उपस्थित बस्तर अधिकार सँयुक्त मुक्ति मोर्चा के संयोजक व प्रवक्ता नवनीत चाँद व चित्रकोट विधान सभा के संयोजक मंडल के सदस्य भरत कश्यप, राजू व अन्य मोर्चा के पदाधिकारियों से शिक्षण सेवक के सदस्यों ने इस प्रमुख मांग को शासन के समक्ष प्रमुखता से रख कर निराकरवाने की मांग की है
वंही मोर्चा के संयोजक नवनीत चाँद ने शिक्षण सेवक संघ के पदाधिकारियों को अस्वस्थ किया कि इस प्रमुख मांग को ले कर हर जमीनी स्तर पर संघ के साथ मिलकर लड़ाई लड़ी जाएगी मोर्चा ने राज्य सरकार के जनप्रतिनिधियों व मुख्य विपक्ष के लोगो पर इस महत्वपूर्ण गम्भीर विषय को लेकर बरते जा रहे उदासीनता पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि बस्तर के अधिकारों का हनन को बस्तर के लोग बेरोजगार युवा बर्दाश्त नही करेंगे