

जिया न्यूज़:-अरुण कुमार सोनी- बेमेतरा,
बेमेतरा:-रक्षा बंधन त्यौहार भी कोरोना संक्रमण के चलते लॉक डाउन की चपेट में है। लॉक डाउन के कारण त्यौहार का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है।स्थानीय नवीन बाजार, राम मंदिर में फिर भी कुछ दुकानदार राखी की दुकान सजाये हुये हैं। इस वर्ष कोरोना वायरस के चलते व्यापार पूरी तरह से बंद है। गिनी चुनी राखी की दुकाने ही लगी है।कुछ व्यापारी लॉक डाउन से छूट मिलने पर दुर्ग,भिलाई, रायपुर से इस सीजन के नई राखी खरीद कर लाये हैं।औऱ कुछ व्यापारी बीते वर्ष की ही राखी को बेचने को मजबूर हैं।मंहगाई को देखते हुए राखी की कीमतों में भी 15 से 20 प्रतिशत तक की बढोतरी हो गई है।लॉक डाउन के बावजूद कुछ एक ग्राहक दुकानों में पहुंच कर राखी की खरीददारी कर रहे है।इस बार अधिकांश घरो में ही राखी बनाकर रक्षाबन्धन का त्यौहार मनाने में लगे हैं।इस बार दुकान भी गिनी चुनी जगहों पर लगी हुई हैं।यहाँ भी ग्राहकों की कमी बनी हुई है।लॉक डाउन और कोरोना के देखते हुये राखी का कारोबार में पूरी तरह से ग्रहण लग गया है।