

जिया न्यूज़:-अरुण सोनी-बेमेतरा,
बेमेतरा:- कलेक्टर शिव अनंत तायल एवं पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के नेतृत्व में अपर कलेक्टर संजय दीवान, अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा विमल कुमार बैस, एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा, नगरपालिका सीएमओ होरी सिंह ठाकुर, प्रशिक्षु डीएसपी तोमेश वर्मा, थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, यातायात प्रभारी निरी. सुंदरलाल बांधे, रक्षित निरीक्षक/ सुबेदार संजय सुर्यवंशी, सउनि संतोष ध्रुर्वे, स्वछता निरीक्षक श्रीनिवास द्विवेदी, अशोक ठाकुर, प्रमोद ठाकुर व अन्य स्टाफ के साथ मिलकर मास्क नही पहनने वालों को नि:शुल्क में मास्क का वितरण किया गया। तथा सोशल डिस्टेन्स व मास्क नही पहनने वालो एवं शाम 04 बजे के बाद दुकान खुला रखने वालो के उपर कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 27.जुलाई.2020 को 1. गोपाल साहू डेलिनिड्स दुकान से 2000/- रूपये 2. पप्पू कसार प्रापटी डिलर से 2000/- 3. वंश किराना स्टोर्स संजय से 2000/- रूपये 4. साहू डेलिनिड्स से 2000/- रूपये 5. महेश राजपूत से 2000/- रूपये 6. ऋतुराज भुवाल से 2000/- रूपये 7. श्याम नावेल्टी से 2000/- रूपये कुल 07 लोगो से 14000/- रूपये समझौता शुल्क लिया गया तथा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड -19 के बिमारी के रोकथाम के लिए कलेक्टर शिव अनंत तायल एवं पुलिस अधीक्षक बेमेतरा दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा आम नागरिकों को संक्रमण के प्रसार के रोकथाम हेतु रक्षात्मक उपायो को अपनाने एवं उसका पालन कराये जाने हेतु परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए तथा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु अनिवार्य रूप से लॉकडाउन का पालन करने, आवश्यक वस्तुओं की उपयोग के लिए समय का ध्यान रखकर एवं मास्क लगाकर अपने घर से बाहर निकले समझाईस दी गई। शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करने व सैनेटाइजर का इस्तेमाल करते रहने एवं सोशल डिस्टेनसिंग का कड़ाई से पालन करने अपील की गई। इसी दौरान एक बुजुर्ग महिला भद्रकाली मंदिर के सामने चना मुर्रा बेच रही थी। जिसका पुरा समान जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक बेमेतरा द्वारा 500/- रूपये में खरीदा गया। और उन्हे घर जाने कहा गया।