
जिया न्यूज़:-राजेश जैन बीजापुर,
बीजापुर:-बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले के करियामेटा कैम्प पर 27 जुलाई को सवेरे हथियार बन्द नक्सलियों ने हमला बोल दिया था,लगभग 2घण्टे तक चली गोली बारी में केम्प में तैनात छसबल का एक जवान, बीजापुर निवासी जवान जितेंद्र बाकड़े A/22 बटालियन शाहिद हो गया।
बताया जा रहा है कि केम्प पर नक्सली रुक -रुक कर फायरिंग कर रहे थे,छसबल का ये केम्प नारायणपुर जिले के घने जंगलों के बीच बारसूर पल्ली मार्ग पर स्थित है,कल सुबह करीब 8:30 बजे के आस- पास हथियार बन्द नक्सलियों ने कैम्प पर हमला बोल दिया,
बीजापुर-माँझीगुड़ा निवासी शहिद जवान जितेंद्र बाकड़े चार बहनों का इकलौता भाई था,शहीद जवान के पिता भी लोकनिर्माण विभाग के कार्यरत थे,उनका देहांत भी साल भर पहले ही हुआ है,
एक ही परिवार से तीन लोगों ने अपनी शहादत दी है,पूर्व में पोंजेर लैंडमाइन विस्फोट में शहीद राजेंद्र बाकड़े एसपीओ शहीद हुए थे,फिर शहीद जवान सहायक आरक्षक सीताराम बाकड़े को नक्सलियों ने अपहरण कर पैंकर्म मार्ग पर मौत के घाट उतारा था,कल छसबल A/22 बटालियन के जवान जितेंद्र बाकड़े नक्सल हमले में अपने केम्प की शुरक्षा करते शहादत को प्राप्त हुए,
शहिद जवान के पार्थिव शरीर को कल शाम चॉपर के जरिये बीजापुर नया पुलिस लाइन लाया गया,ततपश्चात उनके पैतृक निवास माँझीगुड़ा में क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मण्डावी,बीजापुर कलेक्टर रितेश अग्रवाल,सीआरपीएफ डीआईजी कोमल सिंह,बीजापुर पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप,जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष लालू राठौर,भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार,बस्तर विकास प्राधिकरण सदस्या श्रीमती नीना रावतिया उद्दे,नगर पालिका बीजापुर अध्यक्ष बेनहुर रावतिया,बीजापुर जिला मुख्यालय स्थित सीआरपीएफ बटालियनों के आला अधिकारी,पुलिस अधिकारी,कर्मचारी,व्यापारी ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने शहीद जवान जितेंद्र बाकड़े को पहले राजकीय सम्मान के साथ सलामी दी गई,फिर सभी ने मिलकर भावभनी श्रद्धांजलि देकर अंतिम विदाई दी।