
जिया न्यूज़:-राजेश जैन-बीजापुर,
बीजापुर:-आज 28 जुलाई से नक्सलियों द्वारा शहीदी सप्ताह मनाया जा रहा है,नक्सलियों के इस शहीदी सप्ताह को देखते हुए बीजापुर पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है,बीजापुर पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने जानकारी दी कि आज शहीदी सप्ताह के पहले दिन ही पुलिस पार्टी की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई,बिजापुर जिले के तोयनार थाना अंतर्गत गुमनेर के जंगलों में पुलिस बल डीआरजी व नक्सलियों की मुठभेड़ हुई,जिसमे नक्सलियों ने डीआरजी पार्टी को अपने ऊपर भारी पड़ता देख,नक्सली कैम्प छोड़ कर जंगलो का सहारा लेते हुए भाग खड़े हुए,मुठभेड़ स्थल से 03 टेंट,10नग पिट्ठू,01नग कुकर बम,मेडिसिन,नक्सल साहित्य,दैनिक उपयोग की सामग्री भी बरामद की गई है,खबर लिखे जाने तक जवानों की मुठभेड़ स्थल में सर्चिंग जारी है।