
जिया न्यूज़:-राजेश जैन-बीजापुर,
बीजापुर:-नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के दूसरे दिन भी हुआ पुलिस -नक्सली मुठभेड़,मुठभेड़ में डीआरजी का एक जवान हुआ घायल,बासागुड़ा क्षेत्र के आऊटपल्ली के जंगलों मे पुलिस-माओवादी के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में एक जवान के पैर में गोली लगी है। बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने घटना की पुष्टि की है। बताया गया कि डीआरजी में पदस्थ जवान लक्ष्मण बेड़जा के दाहिने पैर में गोली लगी है। उसे घटना स्थल से सुरक्षित निकाल लिया गया है।