
जिया न्यूज़:-राजेश जैन-बीजापुर,
बीजापुर:-नक्सलियों द्वारा चलाये जा रहे 28 जुलाई से शहीदी सप्ताह को असफल करने के लिए नक्सलियों के विरुद्ध जिले में लगातार पुलिस बल मुस्तैद है,कल थाना बासागुड़ा से जिला बल व सीआरपीएफ 168 एवम 204 कोबरा की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर बासागुड़ा थाना क्षेत्र के डल्ला,सुरनार,मलेपल्ली की ओर निकली थी,सुरनार के जंगलों में 01 संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया,जो मुचाकी जोगा पिता सोमा उम्र 35 वर्ष ग्राम सुरनार का रहने वाला है,पकड़ा गया नक्सली नक्सल संगठन में जनताना सरकार के अध्यक्ष के पद पर सक्रिय था,गिरफ्तार नक्सली डल्ला-मोरकेन्डमेटा 13/09/2019 में पुलिस पर हुए हमले में शामिल था,एसपीओ इरपा दिनेश की हत्या में भी शामिल था,पकड़े गए नक्सली पर बासागुड़ा थाना में 01 वारंट भी लम्बित है,आज गिरफ्तार नक्सली को थाना बासागुड़ा में विधिवत कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमांड पर बीजापुर न्यायालय में पेश किया गया।